BSF ने पाकिस्तानी Drone को कच्छ बोर्डर के पास मार गिराया| वनइंडिया हिंदी

2019-02-26 117

The Pakistani drone was shot down in Gujarat border on Tuesday morning as India launched airstrikes on terror camps and launch pads across the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir, sources said. The Pakistani drone was shot down at Kutch border in Gujarat at 6.30 am. It is not known yet as the drone takedown was part of India's pre-dawn airstrike.

सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों में फेरा पानी, कच्छ में ड्रोन को किया तबाह, भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को एक बार फिर से तबाह कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किए जाने के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपना ड्रोन गुजरात के कच्छ बॉर्डर की तरफ भेज दिया और बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था। सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही ड्रोन की भनक लगी उन्होंने उसे नष्ट कर दिया।

#PakistaniDrone #BSF #Gujaratborder

Videos similaires